आईटीबीपी अकादमी में जवानों व अधिकारियों ने किया योग।


मसूरी : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के परेड ग्राउंड में विश्व योग दिवस आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें अकादमी के निदेशक आईजी पीएस डंगवाल, सहित सभी अधिकारियों एवं जवानों ने योग सत्र में भाग लिया। इस मौके पर बताया गया कि भारत में योग की पांच हजार वर्ष पुरानी प्राचीन पंरंपरा का अमूल्य उपहार है जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। इस मौके पर योग गुरू डा. दारा सिंह, सुजोक व एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ आचार्य राकेश कुमार ने योग व नेच्युरोपेथी द्वारा विभिन्न योगिक क्रियाओं का विधिवत अभ्यास करवाकर सभी प्रतिभागियों को मानसिक शांति व आत्म चेतना का अभ्यास करवाया तथा एक्यूप्रेशर की मदद से विभिन्न बीमारियों से लडने एवं बचने के उपाय बताये। भातिसीपु अकादमी के प्रशिक्षण पाठयक्रमों में योग व ध्यान को सैन्य कार्रवाइयों में एकाग्रता व मानसिक शांति को बढाने के प्रयोजन से शामिल किया गया है।