टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।

मसूरी : सडक सुरक्षा अभियान के तहत मसूरी टैक्सी कार आनर एसोसिएशन से संबद्ध टैक्सी चालकों को उत्तराखंड परिवहन विभाग व इंस्टीटयूट ऑफ ट्रैफिक रिसर्च झाझरा ने प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रशिक्षण लेने वाले कार चालकों को एक लाख रूपये का बीमा भी सरकार के माध्यम से इफको टोकिया कंपनी के माध्यम से दिया जायेगा।
मसूरी टैक्सी कार आनर एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक हरचरण सिंह ने कार चालकों को प्रशिक्षण दिया जिसमें कार चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इस मौके पर आईडीटीआर के प्रबंधक हरीश राठौर ने बताया कि मसूरी टैक्सी एसोसिएशन के आवेदन पर यहंा पर कार चालकों को उत्तराखंड परिवहन विभाग व आईडीटीआर के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया व चालकों का आहवान किया गया कि वह वाहन पूरे सुरक्षा नियमों के तहत चलाये जाय जिसमें शराब पीकर वाहन न चलाये, तेजी से वाहन न चलाये, कार चलाते समय फोन न सुनें, मोड़ो पर ओवरटेक न करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे बिना लाइसेंस वाहन या दुपहिया चलाते है उसमें प्रशासन व पुलिस का इतना दोष नहीं होता जितना अभिभावकों को होता है। उन्हांेने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को दस लाख का वाहन देते है, वह चार पांच हजार में किसी अच्छे संसथान से प्रशिक्षण दिलाने में गुरेज करते हैं, जिसका परिणाम घातक होता है। जबकि उन्हें अच्छेे संस्थान से प्रशिक्षण दिलाना चाहिए व लाइसेंसे बनाने के बाद ही सड़क पर उतारना चाहिए इसी में सबकी सुरक्षा है। इसमें अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण पूरे उत्तराखंड में दिए जायेंगे। इस मौके पर मसूरी टैक्सी कार आनर एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि आरटीओ व आईडीटीआर के द्वारा कार चालकों को सड़क सुरक्षा के तहत प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे यातायात नियमों का पालन करें व सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चलायें। उन्होंने यह भी कहा इसके बाद पूरे उत्तराखंड के टैक्सी मैक्सी चालकों को भी इस तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं से सबक लेना चाहिए व वाहन में कैपिसिटी के हिसाब से सवारी बिठाये ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके वहीं आने वाले समय में स्कूलों आदि में भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे नियमों का पालन करें।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

जिला प्रशासन ने शेरपुर पंचायत की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त।

देहरादून : शेरपुर ग्राम वासियों द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि पर बाहरी व्यक्तियों एवं भूमाफियाओं…

1 day ago

श्रीनगर के विकास के लिए 500 करोड़ रूपये मिलेंगे – डॉ. धन सिंह रावत।

पौड़ी गढ़वाल : श्रीनगर में स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी…

1 day ago

पर्यटन मंत्री ने उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

देहरादून : उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। जनपद रुद्रप्रयाग…

1 day ago

छह सालों में बेस अस्पताल में चार हजार से अधिक बार हो चुकी मरीजों की डायलिसिस – डॉ. धन सिंह रावत।

श्रीनगर गढ़वाल : प्रदेश के माननीय चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह…

3 days ago

आकर्षण का केंद्र बने हैं उत्तराखंड के शिल्पियों के उत्पाद – मंत्री सतपाल महाराज।

देहरादून/नई दिल्ली : प्रदेश पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देश की राजधानी स्थित प्रगति मैदान…

3 days ago