19 किलो 100 ग्राम अवैध डोड़ा पोस्त के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

टिहरी गढ़वाल : केम्पटी-जनपद टिहरी गढवाल में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण मे थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा दिनांक 17-05-2024 को समय करीब 18.10 बजे चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त नाजिम हसन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम पलहौडी़ थाना – माजरा तहसील- पौंटा साहिब जिला- सिरमौर उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष को 19 किलो 100 ग्रा0 अवैध डोडा पोस्त के साथ नैनबाग चौकी के पास से एक मोटर साईकिल स्पलेंडर संख्या HR 71 L- 8418 के गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 11 /2024 धारा-8/15/60 N.D.P.S Act बनाम- नाजिम हसन पंजीकृत किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर स्वयं के विरुद्ध थाना माजरा हिमांचल प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट का मुक़दमा होना बताया गया है। अभियुक्त एक आदतन तथा शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त – नाजिम हसन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम पलहौडी़ थाना-माजरा तहसील- पोंटा साहिब जिला – सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र -34 वर्ष
पुलिस टीम –

1. थानाध्यक्ष अमित शर्मा
2-उप निरीक्षक प्रशिक्षु राकेश डिमरी.
3. अ0उ0नि प्रमोद रावत चौकी नैनबाग कैम्पटी टिहरी गढवाल।
4. हे0का0150 अकबर अली चौकी नैनबाग थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल।
5.कांस्टेबल186 ना0पु0 राजेंद्र नेगी चौकी नैनबाग।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल