गुरू सिंह सभा लंढौर का 106वां सालान दीवान नगर कीर्तन के साथ शुरू।

मसूरी : गुरू सिंह सभा का 106वां सालाना दीवान नगर कीर्तन शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर गुरूद्वारा लंढौर में प्रातः भोग अखंड पाठ, शबद कीर्तन व व्याख्यान का आयोजन किया गया व गुरू का लंगर के साथ ही नगर कीर्तन का शुभारंभ किया गया।
गुरू ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश गुरू पर्व को समर्पित गुरू सिंह सभा लंढौर मसूरी का 106वां दो दिवसीय सालाना गुरमत समागम शुरू हो गया। पहले दिन लंढौर गुरूद्वारे में भोग, अखंड पाठ, शबद कीर्तन व व्याख्यान किया गया व गुरू के लंगर के बाद नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजों व अखाडे के साथ नगर कीर्तन शोभा यात्रा गुरू द्वारा लंढौर से शुरू होकर मलिंगार, लंढौर चौक, लंढौर बाजार, शहीद भगत सिहं चौक, मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान का आयोजन कर रखा था। शोभा यात्रा में बैंड के साथ ही गुरू नानक बालक व गुरू नानक बालिका का बैंड, सहित पावंटा साहित से आयी पालकी साहिब वाहन में गुरूग्रथ साहब के दर्शन श्रद्धालुओं ने किए वहीं पंच प्यारे नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण रहे। वहीं रास्ते भर भांगड़ा पार्टी, मसूरी देहरादून के विभिन्न गुरूद्वारों आंढत बाजार, करन पुर, डोईवाला, पंडितवाड़ी आदि का कीर्तनी जत्था कीर्तन करते चल रहा था। गांधी चौक पहंचने गुरूद्वारा गांधी चौक में शाम का दीवान सजा व शबद कीर्तन व व्याख्यान आयोजित किए गये व उसके बाद रात्रि के लंगर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर गुरू सिंह सभा लंढौर के अध्यक्ष एमपीएस खुराना, मंत्री नरेंद्र सिह, त्रिलोचन सिंह, अवतार कुकरेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, तनमीत खालसा, सरदार हरबचन सिंह, पालिका सभासद जसबीर कौर, जसोदा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल