108 श्रीमद् भागवत महापुराण में पहुंची 21देव डोलियां।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : नगर पंचायत पुरोला के अंतर्गत 108श्रीमद् भागवत महापुराण का भव्य आयोजन आज बुद्ववार से प्रारभं हो गया है ,अष्टोत्तशत(108) श्रीमद् भागवत महापुराण श्री कुमुदेश्वर महादेव नागराज मंदिर परिसर पुरोला में होगा।
अष्टोत्तरशत(108)महापुराण में 21देव डोलियां पंहुच गयी हैं और देव डोलियों का भव्य स्वागत नगर पंचायत पुरोला के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी और यज्ञ समिति ने किया और सभी ब्रह्मणों आचार्यों और व्यासों का भव्य स्वागत समाहरोह हुआ।
अष्टोत्तरशत(108) यज्ञ महापुराण 31मई से 6जून तक चलेगा और कथा में प्रथम दिवस पर सबसे पहले भव्य कलश यात्रा निकलेगी जिसमें सभी देव डोलियों और आचार्य वेद पाठीयों के द्वारा अनुष्ठान किया जायेगा।
अष्टोतरशत(१०८)महापुराण में मुख्य व्यास की भूमीका कमल संस्कृत विधालय के प्रबंधक आचार्य शिवप्रसाद नौटियाल शास्त्री कथा का रसपान करवायेंगे कथा में आचार्य प्रकाश बहुगुणा सहित सभी वेद पाठी ब्रह्मण माली पुजारीयों की महत्वपूर्ण भूमीका रहेगी और इसके अलावा नगर पंचायत की तरफ से श्रीमद् 108भागवत कथा में विशेष योगदान रहेगा।
मुख्य व्यास आचार्य शिवप्रसाद नौटियाल शास्त्री ने बताया कि यह सात दिवसीय 108 श्रीमद् भागवत कथा का अनुष्ठान देवी देवताओं की उपस्थिति में हो रहा है और यह 6जून तक चलेगा जिसमें सभी क्षेत्र वासीयों को न्योता भेजा गया है और सभी तैयारी पूरी कर दी गयी हैं।