अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड के लिये 40छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
चिन्यालीसौड़ : अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड के लिए उत्तरकाशी के एक ही विद्यालय से 40 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैl पीटीए अध्यक्ष बालेद्रं भंडारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि 3 सितंबर 2023 को होने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रातः 10:00 बजे से 11:15 बजे तक संपन्न होगी ,वहिं भंडारी ने बताया कि यह पहली बार हुआ है जब संस्कृत जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सीमांत जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट स्व.महिमानंद नौटियाल राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जिब्या कोटधार के कक्षा 6 से 12 तक के 40 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैl बताया गया कि यह रजिस्ट्रेशन उनके मार्गदर्शन अध्यापक संस्कृत के प्रवक्ता सोहनलाल गौड़ के निर्देशन में हुआ है और वह छात्रों को अतिरिक्त समय में इस प्रतियोगिता की तैयारी भी करा रहे हैं।
प्र0 प्रधानाचार्य जयवीर सिंह मेहर पीटीसी- सदस्य बालेन्द्र सिंह, सोहन बटियाटा, उत्तम सिंह राणा, गोविंद पुरोडा, विनोद नौटियाल सहित दर्जनों लोगों ने खुशी जताई।