धूमधाम से मनाया गया ज्योति विद्यालय जोशीमठ का 45वां वार्षिकोत्सव, छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।

रिपोर्ट – विनय उनियाल

जोशीमठ : ज्योति विद्यालय जोशीमठ में 45 वा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुति दी, कार्यक्रम ने गढ वाली, राजस्थानी, कुमाऊनी,पंजाबी ,देश भक्ति सहित अन्य कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया, रत्नाकर से बाल्मिकी ऋषि बनने की प्रेरणाप्रद मंचन, साथ ही साईबर क्राइम पर बनी नाटिका से लोगों को जागरुक किया गया।
बतौर मुख्य सेना के कर्नल मनीषा कंवर ने कहा की छात्र छात्राओं को अध्य्यन ने अब्बल आने के अलावा विद्यालय ने अन्य गतिविधियों में भी अब्बल होना जरूरी हैं उन्होंने विद्यालय में छात्र छात्राओं के शानदार प्रस्तुति पर बधाई दी, ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, ज्योति विद्यालय के अध्यक्ष फादर जोमी जोश ने कहा की जोशीमठ शहर 3फरवरी 2022 से आपदा से जूझ राहा है इसके बाबजूद अभिवाहको ने पूरे जोश और जुनून से बच्चों का हौसला आफजाई की जिसकी वजह से छात्र छात्राएं यहां पर बेहतर प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा ज्योति विद्यालय सफलता के नए शिकर छू रहा है।


प्रधानाचार्य सिस्टर सौम्या ने कार्यकर्म में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सबके सामने रखा और विद्यालय की प्रमुख गतिविधियां सबके सामने रखा, फादर जिंटो ने आएं सभी अथितियो का स्वागत करते हुए कहा की सभी लोगो के सहयोग से विद्यालय सफलता ने 4नए आयाम रच रहा है,इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृट। परदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया हार्दिक बिष्ट कक्षा प्रथन 99.41प्रतिशत, एंजल पंवार कक्षा 2 97.12प्रतिशत, वत्सल सती कक्षा 3 97,29 प्रतिशत, गरिमा कक्षा 4 93.66प्रतिशत, सौम्या सती 98.56 प्रतिशत, विहान गुप्ता 98.51 प्रतिशत, नव्या भांडारी कक्षा 7 97.15 प्रतिशत, स्वधा भंडारी कक्षा 8 ,96.21 प्रतिशत, अदिति पुरोहित कक्षा 9 94, 85प्रतिशत,अनुष्का जोशी कक्षा 10 ,97 प्रतिशत, स्वास्थिक उनियाल कक्षा 11 ,94 प्रतिशत को सम्मानित किया गया,इस अवसर पर व्यापार मंडल अधक्ष नैन सिंह भंडारी,
अनूप सती, राजेंद्र प्रसाद, कुसुम उनियाल गोवर्धन वरमोला सहित कई अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल