आज केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी बाबा केदार की डोली, आठ क्विंटल फूलों से ओंकारेश्वर मंदिर की हुई सजावट

ओंकारेश्वर मंदिर में केदारपुरी के रक्षक बाबा भैरवनाथ की पूजा के साथ केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना होगी। इसके लिए ओंकारेश्वर मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। धाम के कपाट 10 मई को खोले जाने हैं। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बाबा भैरवनाथ की पूजा रविवार शाम सात बजे शुरू हुई। इस दौरान ओंकारेश्वर धाम बाबा भैरवनाथ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

डोली यात्रा का पहला पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी
मंदिर समिति के अधिकारी ने बताया कि डोली यात्रा का पहला पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी है। सात मई को डोली यात्रा फाटा, आठ मई को गौरीकुंड और नौ मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई को सुबह सात बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

चार धाम में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच खुलेंगे कपाट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस दिन चारों धामों के कपाट खुलेंगे, उस दिन वहां हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मेजबान है, ऐसे में यह दायित्व बनता है कि पिछले वर्ष के अनुभवों से सीख लेकर इस यात्रा को और बेहतर बनाया जाए। यह यात्रा किसी व्यक्ति विशेष की न होकर पूरे देश की यात्रा है।

सभी तैयारियां हर हाल में 10 मई तक पूरी हों- सीएम
चारधाम यात्रा सुगम और सुरक्षित हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी तैयारियां हर हाल में 10 मई तक पूरी हो जाएं, ताकि यहां आए श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन से वर्चुअल रूप से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम को 300 सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम मुख्य सेवक सदन मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से रवाना की गई।

 

Spread the love
admin

Recent Posts

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों को ₹33.22 करोड़ का वितरण, सीएम धामी बोले—युवा नौकरी देने वाला बने..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के…

20 hours ago

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, विदेशी भाषा प्रशिक्षण पर जोर.

मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक…

20 hours ago

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान की तैयारियों की सीएम धामी ने की समीक्षा, 17 दिसंबर से 45 दिन तक लगेंगे बहुद्देशीय शिविर..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में “जन-जन की सरकार, जन-जन…

20 hours ago

उत्तराखंड में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का शुभारंभ, 45 दिन तक चलेंगे बहुउद्देशीय शिविर..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में बुधवार से ‘जन-जन की सरकार,…

20 hours ago

पानी संकट के लिए समाधान: ट्रिटेड सीवेज वॉटर हाइड्रोपोनिक्स को राष्ट्रीय पेटेंट..

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सीवेज के पानी को हाइड्रोपोनिक सब्जी उत्पादन का आधार बनाया गया…

20 hours ago

विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 1971 युद्ध के वीरों और परिजनों को किया सम्मानित..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून…

2 days ago