मसूरी : देर रात भारी वर्षा ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के चलने से कंपनी बाग धुमनगंज रोड पर पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से रोड़ बंद हो गया वहीं बिजली की तारें टूटने से कंपनी बाग के पूरे क्षेत्र सहित मरे पंप में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई व पूरी रात लोगों को अंधेरे में काटनी पड़ी। वहीं बिजली न होने से कंपनी बाग क्षेत्र सहित अन्य कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई भी बाधित रही।
गत रात्रि तेज हवाओं व अंधड़ के साथ बारिश होने से कंपनी बाग धुमन गंज में बरमाउंट के पास पेड़ गिरने से रोड बंद हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल मय फोर्स मौके पर पहुंचे व प्रातः जाकर रोड पर गिरे पेड़ को काट कर रोड को यातायात के लिए खोल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि बार्लोगंज क्षेत्र में भी एक पेड़ गिर गया था वहां भी फायर की टीम ने रात को जाकर पेड़ को काट कर रोड को खोला। वहीं कंपनी बाग मेें पेड़ गिरने से बिजली की लाइन खराब हो गई जिसके कारण कंपनी बाग सहित आस पास के पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने में जुट गये। कंपनी बाग क्षेत्र में 14 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। जिस कारण पूरी रात लोगों को अंधेरे में काटने पर मजबूर होना प़ड़ा। बिजली गुल होने से मरे पंप से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी जिस कारण कंपनी बाग क्षेत्र के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई व बिजली आने के बाद पंप चले व पानी की आपूर्ति की गई। वहीं दूसरी ओर धनोल्टी क्षेत्र में भी अंधड़ व ओलावृष्टि से बडा नुकसान हुआ है। कई पेड़ गिर गये व ओलों से बर्फ जैसा नजारा हो गया। ओला पड़ने सेव खुमानी, पल्म आदि की नकदी फसल को बडा नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शहरी अधोसंरचना और स्वास्थ्य शिक्षा को सुदृढ़…
आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष के पर्वों के दौरान आमजन को सुरक्षित, शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य…
उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय), देहरादून द्वारा आयोजित प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता–2025 का आज भव्य…
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक…
उत्तराखंड में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत लाल, हरा, पीला और नीला कपड़ा डालकर हजारों एकड़…