रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी : कलस्टर विद्यालय योजना के विरोध मे राजकीय शिक्षक संघ जनपद शाखा उत्तरकाशी द्वारा विरोध दर्ज करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित किया। संघ ने मीडिया को अवगत कराते हुए कहा विद्यालय योजना किसी भी रूप में राजकीय विद्यालयों एवं विद्यालयी शिक्षा के उन्नयन और शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण में सार्थक प्रतीत नहीं होती है। उत्तरकाशी जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले जनपदों में बरसात के सीजन में बदहाल सड़क मार्गों से छोटे बच्चों को अपने मूल निवास स्थल से कई किलोमीटर दूर तक बस , टैक्सी आदि की यात्रा करते हुए कलस्टर विद्यालयों में अध्ययन हेतु निर्भर होना होगा। इसके इतर अनेक विद्यालयों की कलस्टर विद्यालयों से दूरी को भी प्रमाणिक रूप से सही नहीं दर्शाया गया है। जनपद के अनेक विद्यालयों की, उनके निकटम कलस्टर विद्यालयों से दूरी, लगभग 25 से 28 किलोमीटर तक भी है। जिससे आवागमन में छात्र छात्राओं को धरातलीय असुविधा और जोख़िम का सामना करना होगा।
राजकीय शिक्षक संघ जनपद शाखा उत्तरकाशी द्वारा विविध माध्यमों से अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों , विभागीय अधिकारियों एवं राजकीय शिक्षक संगठन के अपने शीर्षस्थ पदाधिकारियों को निरंतर कलस्टर विद्यालय योजना के दूरगामी परिणाम से अवगत भी कराया जा रहा हैं। साथ ही अब अनेकों विद्यालयों हेतु स्थानीय लोगों द्वारा भी गांवों से विद्यालयों को अन्यत्र शिफ्ट करवाए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कलस्टर विद्यालय योजना का स्थानीय स्तर पर पूर्ण विरोध किया जा रहा है। एवं अपने पालियों के सुरक्षित भविष्य हेतु चिंता व्यक्त की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के…
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में “जन-जन की सरकार, जन-जन…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में बुधवार से ‘जन-जन की सरकार,…
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सीवेज के पानी को हाइड्रोपोनिक सब्जी उत्पादन का आधार बनाया गया…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून…