“जन संतोष ही असली समाधान: मुख्यमंत्री धामी का स्पष्ट संदेश”

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अहम संदेश देते हुए कहा कि सरकार के लिए किसी भी समस्या का समाधान तब तक अधूरा माना जाएगा, जब तक शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाता। उन्होंने यह टिप्पणी जनसुनवाई और शिकायत निवारण प्रणाली की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रक्रियागत कार्यवाही पूरी करना नहीं है, बल्कि जनता को वास्तविक राहत पहुँचाना है। उन्होंने कहा:

“सुनवाई केवल औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। समाधान ऐसा हो, जिससे व्यक्ति को यह महसूस हो कि उसकी बात सुनी गई और उस पर प्रभावी कार्रवाई हुई।”

मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत को पूरी गंभीरता से लें, और उसका समाधान समयबद्ध व संतोषजनक हो। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय स्तर पर लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय में संचालित सीएम हेल्पलाइन, जन संवाद पोर्टल, और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी साधनों के साथ-साथ मानवीय संवेदना और संवाद भी अत्यंत आवश्यक हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि:

  • हर जिले में समय-समय पर जनसंवाद शिविर आयोजित किए जाएं।

  • शिकायतकर्ता से समाधान के बाद फीडबैक लिया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वह संतुष्ट है या नहीं।

  • गंभीर या बार-बार आने वाली शिकायतों पर विशेष सतर्कता और निगरानी रखी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि एक उत्तरदायी प्रशासन ही अच्छे शासन की नींव होता है, और उत्तराखण्ड सरकार “जन सेवा को सर्वोपरि” मानते हुए कार्य कर रही है।

इस दौरान प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अधिकारी, जिलाधिकारीगण, और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

मुख्यमंत्री का यह बयान प्रदेश में जनता और प्रशासन के बीच संवाद और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Spread the love
admin

Recent Posts

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों को ₹33.22 करोड़ का वितरण, सीएम धामी बोले—युवा नौकरी देने वाला बने..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के…

1 day ago

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, विदेशी भाषा प्रशिक्षण पर जोर.

मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक…

1 day ago

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान की तैयारियों की सीएम धामी ने की समीक्षा, 17 दिसंबर से 45 दिन तक लगेंगे बहुद्देशीय शिविर..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में “जन-जन की सरकार, जन-जन…

1 day ago

उत्तराखंड में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का शुभारंभ, 45 दिन तक चलेंगे बहुउद्देशीय शिविर..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में बुधवार से ‘जन-जन की सरकार,…

1 day ago

पानी संकट के लिए समाधान: ट्रिटेड सीवेज वॉटर हाइड्रोपोनिक्स को राष्ट्रीय पेटेंट..

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सीवेज के पानी को हाइड्रोपोनिक सब्जी उत्पादन का आधार बनाया गया…

1 day ago

विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 1971 युद्ध के वीरों और परिजनों को किया सम्मानित..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून…

2 days ago