उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी संजय डोभाल ने अपना जनसंपर्क अभियान ग्राम सभा सरनौल से प्रारंभ किया जहां पर ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर आकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गांव में सभी ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में एक स्वर से संपूर्ण मतदान संजय डोभाल के पक्ष में करने का आश्वासन दिया।
प्रत्याशी डोभाल ने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि आपके ग्राम सभा की योजनाएं आपकी ग्राम पंचायत में खुली बैठक में चर्चा करने के बाद अमलीजामा पहनाया जाएगा। संजय डोभाल ने यमुनोत्री जिले के संबंध में आश्वासन दिया कि इसके लिए हमको किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। यमुनोत्री का प्रत्याशी यमुनोत्री का निवासी यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय एवं जिले के लिए संघर्ष करेगा। संजय डोभाल ने आश्वस्त किया यह मेरी प्राथमिकताओं में रहेगा डोभाल जी द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में कृषि शिक्षा एवं स्वरोजगार हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्राम वासियों को अजविन पवार द्वारा संबोधित किया गया और कहा कि ब्लाक प्रमुख द्वारा आपकी ग्राम पंचायत में जो घोषणा हुई वह पूरी हुई या नहीं इस पर ग्राम वासियों ने एक स्वर ने कहा कि आपने जो कहा वह किया है अजविन पंवार ने कहा कि संजय डोभाल भी इसी प्रकार से काम करेंगे जो आपसे वादा करेंगे उस वादे को अवश्य पूर्ण करेंगे। गंगटाडी में संजय डोभाल ने जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद मांगा इसके पश्चात जनसंपर्क अभियान भला क्षेत्र की ओर बढ़ा जहां पर क्षेत्रवासियों ने उत्साह पूर्वक संजय डोभाल का स्वागत किया क्षेत्र वासियों ने संजय डोभाल को अपनी ओर से आश्वस्त किया इस क्षेत्र से आपको अधिक से अधिक मतदान किया जाएगा ईश्वर संजय डोभाल ने सभी क्षेत्रवासियों का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया और कहां आपका आशीर्वाद यूं ही अगर बना रहे विधानसभा के अंदर विकास के मुद्दों पर आपकी आवाज बुलंद करने का काम किया जाएगा।
आज भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परशुराम जगूड़ी ने संजय डोभाल को उनका समर्थन किया और अपने सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के…
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में “जन-जन की सरकार, जन-जन…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में बुधवार से ‘जन-जन की सरकार,…
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सीवेज के पानी को हाइड्रोपोनिक सब्जी उत्पादन का आधार बनाया गया…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून…