मसूरी – केंद्रीय सचिव ने क्यारकुली गांव में जल जीवन मिशन व स्वच्छता मिशन योजना का किया निरीक्षण।

मसूरी : आदर्श ग्राम क्यारकुली में स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन के तहत योजना का बतौर मुख्य अतिथि निरीक्षण करने आई केंद्रीय पेयजल सचिव एवं डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन विनी महाजन ने ग्रामीणों से वार्ता की व कहा कि क्यारकुली गांव ने स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन के कार्याें को बखूबी अंजाम दिया जिसके लिए ग्राम प्रधान व ग्रामीण बधाई के पात्र है।
क्यारकुली में स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करने आई भारत सरकार की पेयजल सचिव एवं डायरेंक्टर स्वच्छ भारत मिशन विनी महाजन ने गांव में हर घर जल हर घर नल का निरीक्षण किया साथ ही गांव में स्वच्छता का भी निरीक्षण किया व खुशी व्यक्त की कि क्यारकुली गांव ने योजना को तेजी से अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि तथा हर घर को स्वच्छ पानी मिल रहा है। साथ ही पानी गुणवत्ता युक्त है जिसमें आरो की जरूरत नहीं है। सीधा नल से पानी पी सकते है। उन्होंने कहाकि हर घर को उचित मात्रा में स्चच्छ जल मिल रहा है। वहीं वहीं स्वच्छता की दृष्टि से भी गांव में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है गांव का सारा कीचन वेस्ट, नहाने धोने का पानी व अन्य पानी सोखता गढढे में जा रहा है कहीं भी बाहर नालियों में नहीं बह रहा है वहीं गांव का कचरा डस्टबिन में रखा जा रहा है जिसे निस्तारण के लिए भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि गांव वालों से कहा गया है कि वह गीला व सूखा कचरा रखने की पर्याप्त व्यवस्था करें ताकि उसका उचित निस्तार किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों में उत्साह देखा गया है खास कर महिलाएं खासी उत्साहित है व अब ग्रामीणों की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है व गांव में होमस्टे बन गये है जिसमें पर्यटक आ रहे हैं। केंद्रीय सचिव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव की प्रधान से संवाद किया है और भारत सरकार की जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन योजना का पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है और उसके बाद गांव ने और उन्नति की है, अगर प्रधानमंत्री यहां आये तो वह बहुत खुश होगें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन की योजना के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि सभी कार्य पूरा कर लिया गया है। व हर घर को स्वच्छ पानी मिल रहा है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव का कूड़ा डस्टबिन में डाला जा रहा है जिसे कीन संस्था के माध्यम से निस्तारण के लिए भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि गांव से कचरा उठाने के लिए एक वाहन की व्यवस्था करने की घोषणा केंद्रीय सचिव विनी महाजन ने की है। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में एक लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत अभी तक 27 हजार पेड़ लगाये जा चुके हैं और यह क्रम लगातार अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में बढ रहा है। इस मौके पर सचिव पंयायत राज उत्तराखंड एवं सचिव पेयजल नितीश झा, निदेशक जल जीवन मिशन उत्तराखंड नितिन भदौरिया, सहित जल संस्थान के अधिकारी, पंचायत के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रावत, उप प्रधान जितेंद्र जदवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

केंद्रीय पेयजल सचिव, उत्तराखंड पेयजल सचिव व निदेशक जल जीवन मिशन के आने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाउ व रणसिंघे के साथ स्वागत किया व मनमोहन लोक नृत्य प्रस्तुत किए। वहीं आये अतिथियों को उत्तराखंडी खाद्य पदार्थ परोसे गये।


वृक्षारोपण करने नहीं आये अधिकारी, ग्रामीणों ने लगाये पौधे।

जल जीवन मिशन व राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि व प्रदेश सरकार के सचिवों को वृक्षारोपण करना था जिसकी पूरी तैयारी की गई थी व वृक्षारोपण स्थल पर उनके नाम की पटिटकाएं भी लगी थी साथ ही ग्राम प्रधान कौशल्या रावत सहित ग्रामीण महिलाएं व ग्रामीण उनका वृक्षारोपण स्थल पर प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी सीधे निकल गये जिससे ग्रामीणों में निराशा छा गई। हालांकि ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया। व अधिकारियों के नाम लगी पटटी वाले स्थान पर ग्रामीणों ने पौधे रोपे। 

ग्रामप्रधान कौशल्या ने बताया कि यहां पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गये। वहीं वन विभाग को चार हेक्टेयर भूमि वृक्षा रोपण के लिए दी है जिसमें वन विभाग ने घेर बाड़ कर दी है व पौधों के लिए गढढे खोद दिए हैं जहां शीघ्र ही वृक्षारोपण किया जायेगा।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों को ₹33.22 करोड़ का वितरण, सीएम धामी बोले—युवा नौकरी देने वाला बने..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के…

1 day ago

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, विदेशी भाषा प्रशिक्षण पर जोर.

मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक…

1 day ago

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान की तैयारियों की सीएम धामी ने की समीक्षा, 17 दिसंबर से 45 दिन तक लगेंगे बहुद्देशीय शिविर..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में “जन-जन की सरकार, जन-जन…

1 day ago

उत्तराखंड में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का शुभारंभ, 45 दिन तक चलेंगे बहुउद्देशीय शिविर..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में बुधवार से ‘जन-जन की सरकार,…

1 day ago

पानी संकट के लिए समाधान: ट्रिटेड सीवेज वॉटर हाइड्रोपोनिक्स को राष्ट्रीय पेटेंट..

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सीवेज के पानी को हाइड्रोपोनिक सब्जी उत्पादन का आधार बनाया गया…

1 day ago

विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 1971 युद्ध के वीरों और परिजनों को किया सम्मानित..

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून…

2 days ago