अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : कूड़े को लेकर इन दिनों नगर में स्थानीय जनता के मध्य नाराजगी देखी जारही है यहां तक की उत्तरकाशी में आमरण अनशन चल रहा है। वहीं कूड़े का जिम्मा लेने वाले नगर पालिका अध्यक्ष कूड़े की समस्या को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर नगर में चल रही कूड़े की समस्या से अवगत कराया।
पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से कहा कि उनके चुनाव से पूर्व से ही, जिला प्रशासन द्वारा कूड़े को नगर के मध्य रामलीला मैदान में उड़ेल दिया गया था। चुनाव के दौरान इस कूड़े को ताम्बखानी सुरंग के मुहाने पर रख दिया गया। इस कूड़े से पिछले 4 वर्षों से सबसे ज्यादा प्रभावित अम्बेडकर बस्ती, जोशियाड़ा, व ज्ञानसू गैस गोदाम के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस कूड़े से नगर में महामारी फैलने के साथ-साथ एक अव्यवस्था की स्थिति देखने को मिल रही है। उत्तरकाशी नगर अति महत्वपूर्ण स्थान है जहां देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से मां गंगा के दर्शन हेतु उत्तरकाशी आते हैं। वही कूड़े के अंबार को देख लोगों में एक अव्यवस्था का संदेश यात्रियों व स्थानीयजनों के बीच देखने को मिल रहा है। इस कूड़े का समय रहते निस्तारण होना अतिआवश्यक है, वही इस मुलाकात को लेकर शहरी विकास मंत्री ने पालिका अध्यक्ष को आश्वासित कर कहा कि वह अति शीघ्र इस ओर कार्य कर मुख्यमंत्री से इस समस्या पर बैठक करेंगे जिससे कूड़े की समस्या से उत्तरकाशी को निजात दिलाई जा सके।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शहरी अधोसंरचना और स्वास्थ्य शिक्षा को सुदृढ़…
आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष के पर्वों के दौरान आमजन को सुरक्षित, शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य…
उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ (मुख्यालय), देहरादून द्वारा आयोजित प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता–2025 का आज भव्य…
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक…
उत्तराखंड में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत लाल, हरा, पीला और नीला कपड़ा डालकर हजारों एकड़…