हर्रावाला पुलिस की रात्रि गस्त का हरिद्वार के एक परिवार को मिला लाभ।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
देहरादून : कल रात्रि गस्त के दौरान हर्रावाला चौकी क्षेत्र में एक बालक घबराई हुई अवस्था में पुलिस को दिखा जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ेडी थाना बहादराबाद हरिद्वार बताया रात्रि गस्त कर्मचारी गणों द्वारा बालक के परिजनों के बारे में जानकारी लेते हुए बालक के पिता सियानंद से संपर्क किया तभी उनके द्वारा बताया गया कि यह मेरा पुत्र है और मैंने अपने पुत्र को पढ़ाई को लेकर काफी डांट फटकार लगा दी थी जो की उसके बाद से घर से चला गया था जब वह काफी देर में नहीं लौटा तो हम ने घबराकर उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिया परंतु काफी खोजबीन करने के बाद भी वह कहीं नहीं मिला जिसके बाद चौकी प्रभारी कमलेश गॉड ने परिवार को उनके पुत्र के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें पुलिस चौकी बुलाया और उनके पुत्र की पहचान करवा और जरूरी दस्तावेज की जांच कर बालक को परिवार को सौंप दिया जिसके पश्चात सभी परिवार वालों ने पुलिस की प्रशंसा की एवं धन्यवाद किया।