जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, सदस्य नियोजन समिति उत्तरकाशी प्रदीप भट्ट के घर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कर्नल अजय कोठियाल भी पहुंचे।

जितेन्द्र गौड़

उत्तरकाशी : गाजणा पट्टी के मट्टी गाँव मे जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट के घर पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह रहा।
गाजणा पट्टी के सभी गांव के लोग ढोल बाजे के साथ कथा सुनने पहुँचे ब्यास पीठ पर विराजमान कथा वक्ता शिव राम भट्ट ने लोगों को अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध कर सेवा भाव एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया
मण्डपाचार्य विशालमणि भट्ट ने मंत्रोचार व विधि विधान के साथ हवन यज्ञ पूर्ण करवाया।

रात्रि जागरण में मट्टी, धनेटी, गोरसाड़ा एवं नेपड़ गाँव की महिला मंगल दलों ने भजन संध्या के विभिन कार्यक्रम आयोजित किये।
जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारी लाल भट्ट, विभिन्न राज्यों में ख्याति प्राप्त शास्त्री जय प्रकाश भट्ट, ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष अमर देव भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम रतन रतूड़ी, हेमंती पैन्यूली, निवर्तमान प्रधान शिव प्रसाद भट्ट एवं प्रधान संगीता पैन्यूली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।


इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल, चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल, नगर पालिका बाड़ाहाट के अध्यक्ष रमेश सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य एवं डीपीसी मेम्बर जयमाला रौंतेला, मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी किशोर भट्ट, डुंडा जेष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट, बीडीसी मेम्बर न्यू गाँव राहुल धौढीयाल, बीडीसी मेम्बर सौड़ लीला अग्रवाल, बीडीसी मेम्बर भेटियारा दीपक नोटियाल, बीडीसी मेम्बर सिरी रणजीत सिंह, बीडीसी मेम्बर भडकोट विजय सिंह, बीडीसी मेम्बर धनेटी गणेश भट्ट,
प्रधान सिरी जीतम रावत, प्रधान बागी विजय भट्ट, प्रधान नेपड़ माता प्रसाद, प्रधान भैंत मोहन लाल, प्रधान धनेटी हर्ष बहुगुणा, प्रधान उडरी भागचन्द बिष्ट, प्रधान दिखोली मुरारी नोटियाल, प्रधान सौड़ अत्तर सिंह चौहान, प्रधान भेटियारा कुशालमणी नोटियाल, प्रधान खम्बखाल राजेन्द्र प्रसाद समेत कई श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *