रमजान पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कोतवाली में बैठक आयोजित।

मसूरी : रमजान माह में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोतवाली क्षेत्र में निवासरत शहर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की गई। जिसमें  सीएलजी सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में पवित्र रमजान माह के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने व रमजान पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर चर्चा की गई व अहम सुझाव लिए गये। जिसमें मौजूद लोगों ने अपने सुझावों के साथ समस्याओं को भी रखा। इस पर कोतवाल अरविंद चौधरी ने सभी से पर्व को शांति पूर्वक मनाने का आग्रह किया व समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं कहा कि सभी धर्म के लोग आपस में सौहार्द बनाये रखे। बैठक में आहवान किया गया कि  वे आपसी भाई-चारा बनाये रखेंगे। वहीं थाना क्षेत्रान्तर्गत  सभी यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करेंगे व अन्य लोगों से भी पालन करवायेंगे। उन्हांनेने कहा कि रमजान के दौरान शांति व कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल का सहयोग करें। ताकि पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया जा सके। वहीं लोगों ने पुलिस को भरोसा दिया कि मसूरी में सभी पर्व शांति व सदभाव के साथ मनाये जाते है व रमजान पर भी शांति व सौहार्द का वातावरण बना कर पर्व मनाया जायेगा। इस मौके पर मंजूर अहमद, मासूम अली, एजाज अहमद सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल