जौनपुर महोत्सव को लेकर थत्यूड मे बैठक आयोजित।

रिपोर्ट – सुनील सजवाण
टिहरी : जौनपुर की लोक संस्कृति, परम्परा व विकास को लेकर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले जौनपुर महोत्सव समिती की बैठक थत्यूड मे आयोजित की गई।
इस बैठक मे वर्ष 2023 मे आयोजित होने वाले जौनपुर महोत्सव की रूप रेखा पर चर्चा हुई। समिती के अध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने बताया की इस वर्ष उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री से समय लेने के बाद 5 मार्च से 10 मार्च के मध्य जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इस महोत्सव मे लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ साथ कृडा व बौद्धिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा।
बैठक मे निर्णय लिया गया की अगली बैठक 19 फरवरी को आम जनमानस टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल, प्रेस क्लब,ठेकेदार यूनियन व अन्य समूहो के साथ की जाएगी।
इस बैठक मे जौनपुर महोत्सव समिती के अध्यक्ष विरेन्द्र राणा, सचिव सुनील सजवाण , भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी सिहं रावत, अकवीर पंवार, जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार , प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश लेखवार, व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष महावीर सजवाण, व्यापार मण्डल के महामन्त्री सुनील भट्ट, सोबत रावत , हरिभजन पंवार, जय प्रकाश नौटियाल, सुभाष रौंछैला, विनोद राणा आदी लोग मौजूद रहे।