मसूरी – पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर गंदगी का अंबार, कांग्रेस में आक्रोश।

मसूरी : शहीद स्थल झूलाघर के निकट चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कबाड़ के थैले मलवा आदि रखा गया है, जिसको लेकर शहर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है व कहा कि यह नगर प्रशासन पालिका का दायित्व है कि शहर में जो भी महापुरूषों की प्रतिमा लगी है उनकी देखभाल व रख रखाव किया जाय। अगर पालिका व प्रशासन ने शीघ्र इंदिरा गांधी की प्रतिमा से मलवा नहीं हटाया व उसका सौदर्यीकरण नहीं किया तो कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी।
झूलाघर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समीप मलवे के ढेर पड़ें हैं व प्रतिमा पर भी मलवा व कचरा रखा है। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि देश के महापुरुषों की प्रतिमाओं का रखरखाव स्थानीय प्रशासन व पालिका की जिम्मेदारी होती है लेकिन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर गंदगी का अंबार लगा है। पूर्व में भी इस संबंध में स्थानीय प्रशासन व नगर पालिकाध्यक्ष को इसके रखरखाव के लिए कहा गया था जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस स्थल का सौदर्यीकरण किया जायेगा। लेकिन इस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का रखरखाव नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व पालिका की होगी।