मसूरी : अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया जो पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ टिहरी बस स्टैण्ड से शुरू हुई व किताबघर तक गई। रास्ते भर उनके समर्थक नारेबाजी व आतिशबाजी करते रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोग जहां उनके समर्थन में नारेबाजी करते रहे वहीं पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे। प्रत्याशी शकुंतला पंवार, पूर्व सभासद बीना पंवार व प्रवीण प्रवार रैली के साथ ही दुकानदारों व राह चलते मतदाताओं से जनसंपर्क करते रहे व सहयोग की अपील करते रहे।
इस मौके पर अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार ने कहा कि अगर वह जीती तो मसूरी की ज्वलंत समस्याओं, पार्किग, महिलाओं को रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं, व बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास किया जायेगा व शहर की व्यवस्था को सुधारा जायेगा। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे अपना प्यार व आशीर्वाद बनाये रखें व चुनाव चिन्ह टार्च पर मुहर लगारक भारी बहुमत से विजयी बनायें। इस मौके पर प्रवीण पंवार, पूर्व सभासद बीना पंवार, पूर्व सभासद रामी देवी, प्रवेश पंवार, प्रशांत रावत, तेज पाल खरोला, राजवीर रौंछेला, उपेंद्र लेखवार, असलम खान, भूदेव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मसूरी : मसूरी नगर पालिका चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी का…
मसूरी : मसूरी से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी मंजू…
गोपेश्वर : 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार अभियान के तहत आज गोपेश्वर में लोकप्रिय पांडवाज बैंड…
मसूरी : चुनाव की तिथि नजदीक आते ही लगातार चुनाव प्रचार में तेजी आ गई…
मसूरी : कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका चुनाव के…
मसूरी : फायर सीजन को लेकर प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर के नेतृत्व में गोष्ठी…