एक किलो 600 ग्राम चरस और 53 हजार रूपये के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।


विनय उनियाल
गोपेश्वर : चमोली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद की कमान सभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी। नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिये उनके अवैध नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्ष व एस0ओ0जी0 को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे। तथा नशा उन्मूलन हेतु पूर्व से चलाये जा रहे “नशामुक्त चमोली” अभियान को और अधिक प्रभावी रुप से लागू करने के लिये अधिकारियों उचित निर्देश दिये गये।
सोमवार देर रात पीपलकोटी रोड़ पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंवर सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ल्यारी थैणा को 1 किलो 600 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मु0अ0सं0 46/22 धारा 8/20 NDPS ACT तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गांव में अलग अलग जगह से चरस इकट्ठा कर मैन रोड के ढाबों में अपने एजेंट बिठा कर यात्रा मार्ग में चलने वाले ड्राइवरों के माध्यम से आगे बेचते है।
पुलिस अधीक्षक पदमेंद्र डोबाल ने बताया गया कि चमोली देवस्थान है। जनपद में नशा तस्करों को फल-फूलने नहीं दिया जाएगा। अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।