अतिरिक्त सूचना अधिकारी का देहरादून अटैच, पत्रकारों का धरना स्थगित।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : अतिरिक्त सूचना अधिकारी को आखिर पत्रकारों से पंगा लेना मंहगा पड़ा है। पत्रकारों के मांगों पर महानिदेशक सूचना निदेशक देहरादून ने शुक्रवार को जारी आदेश में जिला अतिरिक्त सूचना अधिकारी उत्तरकाशी के विरुद्ध जांच बैठने के साथ जांच पूरी होने तक उनको मुख्यालय अटैच किया गया है।
इधर रवांई पत्रकार संघ और प्रेस क्लब उत्तरकाशी ने धरने को स्थगित कर दिया है। और 10 दिन के भीतर स्थान्तरण नही हुआ तो पुनः आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी जायेगा।
वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, रवांई घाटी पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने सहयोग हेतु गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा,सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला व जिले के सभी सहयोगी पत्रकारों रवांई घाटी के सभी पत्रकारों का आभार जताया और बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जिले के पत्रकारों ने जिला सूचना अधिकारी का स्थानांतरण न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिस पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों से वार्ता कर आश्वासन दिया है था कि पत्रकारों को धरना देने की आवश्यकता नहीं सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है। जिले के पत्रकारों ने प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान एवं क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर धरना को स्थगित कर दिया था।
पुरोला में राधेकृष्ण उनियाल, सचिन नौटियाल,कोषाध्यक्ष बलदेव भंडारी,वीरेंद्र चौहान, कुँवर सिंह तोमर, बड़कोट में रवांई घाटी पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल,महामंत्री विजयपाल सिंह रावत, दिनेश रावत,ओंकार बहुगुणा,तिलक चन्द रमोला,नितिन चौहान,जय प्रकाश बहुगुणा,विनोद रावत, संदीप चौहान,सोबन असवाल,दयाराम थपलियाल, मदन पैन्यूली,अरविन्द थपलियाल,उत्त्तरकाशी प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल,राजेन्द्र भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, हेमकांत नौटियाल, बलवीर परमार, दिगवीर विष्ट, शैलेन्द्र गोदियाल, विपिन नेगी,सुरेन्द्र नौटियाल, प्रकाश रांगड़,भगत सिंह, कृष्णा राणा,विनित कंसवाल,ने सरकार का आभार जताया है।