56 साल बाद आर्मी मेडिकल कोर में तैनात सैनिक नारायण सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा।

चमोली :
1- 56 साल बाद आर्मी मेडिकल कोर में तैनात सैनिक नारायण सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर आज सेना द्वारा उनके गांव लाया गया
2-चमोली जनपद के थराली विकासखण्ड के कोलपुड़ी गांव के रहने वाले हैं सैनिक नारायण सिंह बिष्ट
3- 7 फरवरी 1968 को भारतीय वायु सेना के विमान AN12 में सवार थे सिपाही नारायण सिंह बिष्ट ,चंडीगढ़ की ओर बढ़ते समय खराब मौसम के चलते रोहतांग दर्रा में विमान हो गया था दुर्घटनाग्रस्त
4-इस विमान दुर्घटना में सवार सैनिकों की खोज के लिए सेना और डोगरा स्काउट ने चलाया था खोज अभियान
5- आज सेना द्वारा सैनिक नारायण सिंह के पार्थिव शरीर को 56 वर्ष बाद लाया गया उनके पैतृक गांव
6- उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार