बद्रीनाथ धाम मे पंच पूजा के बाद वेद पुस्तको का वचन बन्द।

विनय उनियाल
बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की पंच पूजाओं के तीसरे दिन वेद पुस्तकों का वाचन बंद कर दिया गया।
शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार 19 नवंबर को अपरान्ह 3 बजकर 35 मिनट पर बंद हो रहे हैं।
कपाट बंद होने की प्रक्रियाओं के अंतर्गत15 नवंबर बुद्धवार को श्रीगणेश जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए। 16नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी मंदिर के कपाट बंद हुए।
गुरुवार को खडक/पुस्तक की पूजा के बाद वेद पुस्तकों का वाचन बंद कर दिया गया है। आज से वेद ऋचाओं का उदघोष बंद हो जाएगा। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि शुक्रवार 18 नवंबर को माता लक्ष्मी जी की पूजा एवं आवह्वान किया जायेगा, 19नवंबर को माता लक्ष्मी के गर्भगृह में प्रवेश के बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे।