प्लांट लगने के बाद कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात।


मसूरी : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा गांधी चौक से कैमल बैक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही आईडीएच बिल्डिंग के निकट बन रहे एमआरएफ सेंटर और बायोमेथेन प्लांट का नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और पालिका अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया और पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को शीघ्र प्लांट लगाने और कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षक के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द बायोमैथेन प्लांट और एमआरएफ सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा और मसूरी में निकलने वाले कूड़े का यहीं पर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बायोमैथेन प्लांट लगने के बाद इससे बिजली का उत्पादन किया जायेगा वहीं खाद बनाई जायेगी जिससे पालिका की आय होगी। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि बहुत जल्द इसका निर्माण हो सके और यहां के निवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले गाड़ी खाना से कूड़ा डंपिग को समाप्त किया गया जिससे वहां के लोगों को राहत मिली अब शहर को जीरो वेस्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि प्लांट की पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही पालिका द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा उन्होंने बताया कि इससे गीले और सूखे कूड़े को अलग किया जाएगा और इसके बाद इसे बायोमैथेन प्लांट में भेजा जायेगा जहां पर इससे खाद बनेगी व बिजली का उत्पादन किया जायेगा। जिसमें 25केवी बिजली का उत्पाद होगा। इससे जहां पालिका की आय में वृद्धि होगी वहीं मसूरी जीरो वेस्ट हो जाएगी। प्लांट लगने के बाद शहर का शतप्रतिशत कूड़े को निस्तारित किया जायेगा। वहीं जो कूडा अभी बाहर जा रहा है जिसमें पालिका का बड़ा खर्चा हो रहा है उससे भी निजात मिलेगी व पालिका को लाभ होगा। वहीं दूसरी ओर पालिका ने अंबेडकर चौक से विश्व पर्यटन दिवस पर कैमल बैक रोड पर सफाई अभियान चलाया गया व स्वच्छता अभियान चलाया गया। ताकि लोग अपने घर का कूडा इधर उधर न फेंके व नगर पालिका के लोगों को दें।
इस मौके पर नगर पालिका के पर्यावरण मित्रांे सहित कीन, हिमालयन स्टडीज, व एनजीओ के लोग शामिल थे। इस मौके पर नगर पालिका नगर अभियंता वेद प्रकाश बधानी, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, कीन के प्रबधक अशोक कुमार आदि भी मौजूद रहे।