थत्यूड व्यापार मण्डल चुनाव मे अकबीर पंवार अध्यक्ष व विक्रम चौहान बने महामंत्री।

रिपोर्ट – सुनील सजवाण

टिहरी/धनोल्टी : शिव मन्दिर थत्यूड मे आयोजित उद्योग व्यापार मण्डल के चुनाव मे अकबीर पंवार को अध्यक्ष, विक्रम सिहं चौहान को महामन्त्री व राकेश सजवाण को निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाया गया।

व्यापार मण्डल के इस चुनाव मे अकवीर पंवार को निर्विरोध अध्यक्ष बनने के बाद महामन्त्री पद पर कुछ समय तक तनातनी बनी वही चुनाव कमेटी व वरिष्ठ जनो के सुजाव के बाद महामन्त्री पर दोनो दावेदार नन्दकिशोर नौटियाल व विक्रम सिहं चौहान को लक्की ड्रा के माध्यम से निर्वाचित होने पर सहमति बनी।
लक्की ड्रॉ मे ढाणा बाजार के व्यवसायी विक्रम सिहं चौहान विजयी रहे।
जिसके बाद चुनाव अधिकारी संसार सिहं राणा व व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष महावीर सजवाण ने अध्यक्ष, महामन्त्री व कोषाध्यक्ष पद पर घोषणा की। साथ ही एक सप्ताह के भीतर पुरी कार्यकारणी बनाने के निर्देश भी दिए।
इस चुनाव मे उद्योग व्यापार मण्डल थत्यूड के समस्त व्यापारियों ने बढ चड कर भागेदारी की।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकवीर पंवार , महामन्त्री विक्रम चौहान व कोषाध्यक्ष राकेश सजवाण ने बताया की उनके द्वारा लगातार सभी व्यापारियों को साथ लेकर व्यापार व व्यापारी हितो हेतु कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर समस्त व्यापारियों ने मुख्य बाजार मे ढोल दमौ के साथ नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का स्वागत किया।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष दीपक सजवाण, पूर्व महामन्त्री सुनील भट्ट, मदन नौटियाल, बचन रावत, सुभाष लेखवार, शेर बहादुर बडियारी, विजय गौड, कुलवीर रावत, आदी मौजुद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल