नगर पालिका का हुआ चहुमुखी विकास – अनुपमा।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : रवांई सरदोत्सव विकास मेले को लेकर रवांई घाटी में भारी उत्साह है यह मेला 15वर्ष बाद लग रहा है,मेले की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत गंभीर है।
पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने नगर पालिका परिषद में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में बताया कि वह नगर पालिका के विकास के लिये प्रतिवद्व है,इसी प्रपेक्ष में उन्होने बताया कि नगर पालिका के रास्तों में 3किमी लंबाई की जाली रास्तों में लगी है जिससे बडी़ राहत मिली है लोगों को और यह बताया कि 120मीटर लंबा और 120मीटर चौडा़ मैदान बनाया जिसमें आज इतना बडा़ मेला चल रहा है ,बतादें कि नगर पालिका अध्यक्ष ने पट्टे की जमीन खरीदकर पालिका के नाम की है,इसके अलावा रास्तों से संबधित समस्या हो या स्ट्रीट लैट सहित सभी समस्याओं का समाधान किया है। इस मौके पर यमुनोत्री प्रेस क्लब के दर्जनभर पत्रकार और सभाषद हरदेव रावत, त्रेपन रावत, जयमाला चौहान, परीता रावत, मुकेश टम्मटा, संजय अग्रवाल, मधु टमटा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।