युवती से दुष्कर्म का आरोप, थाने के बाहर हुआ बवाल, तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
देहरादून : 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप के आरोप से जुड़े मामले में गुरुवार रात रायपुर थाने के बाहर बवाल हुआ। युवती धर्म विशेष से है जिससे युवती के पक्ष की भीड़ इकट्ठा हुई। मौके पर बवाल हुआ तो तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में दो आरोपी अभिषेक और अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। तीसरे के नाबालिग होने के चलते पुलिस संरक्षण में लिया गया।
बताया जा रहा है कि, रायपुर थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती गुरुवार सुबह घर से लापता हो गई। परिजन ढूंढ़ते हुए रायपुर चौक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवती को एक मैजिक वाहन में पकड़ लिया। वाहन में तीन लड़के सवार थे। परिजनों ने युवती से पूछताछ की।
परिजनों का आरोप कि बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद उक्त तीनों आरोपी उसे वापस लेकर आ रहे थे। मौके पर तीनों युवकों की पिटाई की गई। इसके बाद रायपुर थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने देर शाम तक केस दर्ज नहीं किया। विरोध में युवती पक्ष से भीड़ इकट्ठा हुई। प्रदर्शन हुआ तो युवती के साथ मैजिक वाहन में मिले तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है।
नईम कुरैशी, अध्यक्ष मुस्लिम सेवा संगठन