आलू कु कर्जा गढवाली विडियो गीत पहाडी म्यूजिक जक्शन चेनल पर रिलिज।


सुनील सजवाण
टिहरी : पहाडी म्यूजिक जक्शन यु टुब चेनल पर सुनील सजवाण द्वारा निर्देशित आलू कु कर्जा गढवाली हास्य गीत का शुभारम्भ इस गीत की समस्त टीम की उपस्थिति मे किया गया।
आपको बता दें आलू कु कर्जा गीत के गायक संजय चंखवाण है जिन्होने इस हास्य गीत को स्वयं लिखा है यह हास्य के साथ साथ डी जे पर नाचने वाला गीत भी है पहाडी म्यूजिक जक्शन पर रिलिज के बाद लोग इस गीत को खुब पसन्द भी कर रहे है।
इस गीत मे आलू के कर्जे से परेशान एक व्यक्ति जिसका नाम विशनु है की कहानी को दर्शाया गया है।
इस गीत मे अभिनय दीपक सजवाण, सुनील सजवाण, संदीप पंवार, लक्ष्मण रावत, विनोंद नौटियाल, कन्हेया नौटियाल, रोशन लाल ने किया है और इस गीत मे संगीत संयोजन पंकज भारती व सुरेन्द्र सिंह ने किया है।
गीत के निर्देशक सुनील सजवाण ने बताया की इस गीत की पूरी कहानी काल्पनिक है और गढवाली हास्य के तहत इस गीत का फिल्माकन किया गया है जिसकी पुरी शुटिगं जौनपुर के ग्राम सभा बैट मे की गई है।
इस गीत के गायक संजय चंखवाण व नायक दीपक सजवाण ने बताया की पुरा गीत मनोरंजन के साथ साथ पहाड के परिवेश पर आधारित है जंहा आलू के व्यवसाय मे किस तरह से एक व्यक्ति को नुकशान होता है और वह घर के जेवरात से लेकर खाने की थाली तक बेच देता है।
यह गीत तांदी गीत भी है जिस पर लोग नृत्य के साथ इस गीत को पसन्द भी कर रहे है।
इस गीत के निर्माता मुरारी गौड व उज्वल गौड है इस गीत के फिल्माकंन मे कैमरा व संम्पादन दीपक नौटियाल ने किया है।