कैबिनेट मंत्री जोशी में अमर शहीद कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में किया विद्यालय भवन का लोकार्पण।

देहरादून : डोभालवाला स्थित अमर शहीद कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण (लागत 18 लाख) एवं जय राम सिंह मेमोरियल शिक्षण एवं नारी उत्थान समिति द्वारा सुसजित पुस्तकालय (जिसमें लगभग 3000 पुस्तकें 130 कुर्सियॉ, 05 पुस्तक सैल्फ अल्मारियॉ व 04 बडे मेज आदि) विद्यालय को भेंट किया गया व विद्यालय परिसर में फर्श एवं विद्यालय भवन की मरम्मत कार्य का लोकार्पण (लागत 18.41 लाख) किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विद्यालय की संकल्पना बिना पुस्तकालय के नही हो सकती है और राइका डोभालवाला में एक सुसर्जित पुस्तकालय के शुभारम्भ से बच्चों से पठन-पाठन में लाभ मिलेगा। मंत्री ने विद्यालय की लाइब्रेरी के लिए 1 लाख एवं 250 सेट फ़र्निचर देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसी देश का आँकलन वहाँ की धन-दौलत से नहीं अपितु शिक्षा के स्तर से होता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी घोषणानुसार मसूरी के सभी विद्यालयो में फ़र्निचर की आपूर्ति कर दी है। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभाओं में उत्कृष्ट करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मंत्री एवं निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सीबीएसई के निदेशक रणवीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, आरएस परिहार, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर, प्रदीप रावत, मोहन बहुगुणा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अर्जुन सिंह नेगी, प्रवक्ता(अंग्रेज़ी) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *