अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

नैनीताल : मुख्य विकास अधिकारी,नैनीताल के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 01-10-2024 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर तहसील हल्द्वानी अंतर्गत स्थित आनंद आश्रम वृद्धआश्रम बजवालपुर रामपुर रोड हल्द्वानी में समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने एवं उनको शारीरिक और भावनात्मक समर्थन प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं वरिष्ठ नागरिक भरण- पोषण आदि की जानकारी दी गई। एवं वृद्धावस्था पेंशन आनलाईन किए जाने की विस्तृत जानकारी का विडियो आश्रम में निवासरत रेखा बिष्ट उम्र 75 द्वारा लांच किया गया। अंत में वृद्धजनों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आश्रम में निवासरत सभी वृद्धजनों एवं स्टाफ को शपथ दिलाई गई। शिविर में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, प्रबन्धक आनन्द आश्रम श्रीमती कनक चंद एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

जनपद मे सभी विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रो मे वृद्ध जनों की रक्षा, सम्मान करने की शपथ ली गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल