विपिन रावत की हुई हत्या के बाद आक्रोशित जोशीमठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला, दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग।

विनय उनियाल
जोशीमठ : देहरादून मे हुई विपिन रावत हत्या के बाद चमोली जिले मे भारी आक्रोश है। लोग हत्यारो को फांसी दिए जाने के मांग की।
सोमवार को जोशीमठ मुख्य चौराहे पर स्थानीय लोगो द्वारा एकत्र होकर सरकार का पुतला दहन कर सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की। स्थानीय लोगो का कहना है कि पहाड़ का युवा रोजगार के लिये बाहरी क्षेत्रो मे जाता है। और वहाँ उनकी हत्या कर दी जाती है। लेकिन लचर कानून व्यवस्था के चलते हत्यारे खुले आम घूम रहे है। जिससे सरकार के सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे है। स्थानीय लोगो द्वारा आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
इस अवसर पर हरीश भंडारी, पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, लक्ष्मी लाल, देवेश्वरी शाह, विपिन लाल शाह, सतीश डिमरी, आदि मौजूद रहे।