विनय उनियाल
जोशीमठ : पौड़ी की रहने वाली अंकिता भंडारी की हत्याकांड के विरोध में जोशीमठ मुख्य बाजार में जोशीमठ के स्थानीय युवाओं, महिलाओं तथा स्कूली बच्चों ने रैली निकाल तहसील के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मैं जाम लगाकर सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
सोमवार को जोशीमठ मुख्य बाजार में जोशीमठ के स्थानीय युवाओं, महिलाओं, स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाल कर अंकिता भंडारी की हुई हत्या से आक्रोशित होकर बद्रीनाथ नेशनल हाईवे जाम कर सांकेतिक धरना दिया। तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगो का कहना है कि अंकिता भंडारी के हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। जिससे कि आगे कोई दूसरी अंकिता भंडारी को अपनी जान न गवानी पड़े। आक्रोशित लोगो ने सरकार के खिलाफ तथा शासन प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी नही दी जाएगी तब तक जनता ऐसे ही सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
बहुत ही शर्मशार करने वाली घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार भी देने की आवश्यकता है। तथा अंकिता भंडारी की हत्या करने वाले को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। तथा सरकार को कानून में बदलाव लाकर ऐसे लोगो को फांसी दी जानी चाहिये।
मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…