उत्तराखडं में कांग्रेस के नये जिलाध्यक्षों की घोषणा, मनीष राणा बने जिलाध्यक्ष और दिनेश चौहान बने पुरोला के नये कार्यकारी अध्यक्ष।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड भाजपा के जिला कार्यकारिणी के विस्तार के बाद अब कांग्रेस ने भी सभी जिलों की कार्यकारिणी भंग कर नये चेहरों को जगह दी है।
कांग्रेस ने राज्य के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष बना दिये हैं,कांग्रेस ने जनपद उत्तरकाशी की कांग्रेस की कमान मनीष राणा को दी है मनीष संगठन से लेकर पार्टी में अपनी सक्रियता के लिये जाने जातें हैं और वर्तमान में मनीष राणा जिला पंचायत सदस्य भी हैं।
कांग्रेस ने उत्तरकाशी जिले में पुरोला विधानसभा के लिये अलग कार्यकारी अध्यक्ष का नाम दिनेश चौहान का दिया है यानी एक जिले में दो अध्यक्ष बनायें हैं,जिसमें कार्यकारी अध्यक्षों भी बनाया गया है।
कांग्रेस अपनी खोयी जमीन तलाशने के लिये अब पार्टी के अंदर सक्रियता रखने वाले चेहरों को जगह दे रही है,जनपद उत्तरकाशी में कांग्रेस ने अपनी तीनों विधानसभा की सीटें हारी है अब आगामी होने वाले चुनावों के लिये कांग्रेस कोई गलती प्रदेश के अंदर नहीं करना चाहती है।
यह नियुक्तियां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के पत्र पर हुई हैं।