एआरटीओ, पुलिस व पालिका ने कैमल बैक से रोड किनारे खडे वाहन हटाये।
मसूरी : एआरटीओ ने कैमल बैक पर रोड किनारे खडे वाहनों व स्कूटियों को हटाने का अभियान पुलिस विभाग के सहयोग से किया। इस मौके पर रोड किनारे खड़े कई वाहनों व दो पहियों का चालान किया गया व एक वाहन को सीज कर कोतवाली लाया गया।
एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने मसूरी पुलिस के साथ मिलकर कैमल बैक रोड पर रोड किनारे खड़े वाहनों को हटाया व जिन वाहनों का पता नहीं चला उनका चालान किया गया। इस मौके पर एक वाहन जो टैक्सी नंबर का था लेकिन उस पर प्राइवेट वाहन की प्लेट लगी थी जिसे क्र्रेन से उठा कर कोतवाली लाया गया जिसकी जांच की जा रही है। इस मौके पर एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने कहा कि लंबे समय से नो पार्कि्रग जोन में वाहनों के खडे होने की शिकायते मिल रही थी जिस पर पुलिस विभाग के साथ रोड से वाहनों को हटाने का कार्य किया गया। जिसके तहत जिन वाहनों का पता नहीं चल रहा था उनका आन लाइन चालान किया गया व एक वाहन को क्रेेन से उठा कर कोतवाली लाया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान शहर के अन्य हिस्सों में भी किया जायेगा ताकि लोग रोड किनारे वाहन न खडे करे। ताकि लोगों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। इस मौके पर एसएसआई केके सिहं, पुलिस बल, नगर पालिका व आरटीओ विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।