12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं आशा कार्यकत्री संघ, उग्र आंदोलन की दी चेतवानी।।

अनिल भंडारी

श्रीनगर : अपनी बारह सूत्रीय मांगो को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत विकासखंड कीर्तिनगर की आशा कार्यकत्रियों द्वारा आज नगर के मुख्य मार्गो से शासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित होकर एक सभा का आयोजन किया। जिसमें आशा कार्यकत्री संघ की ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनकी बारह सूत्रीय मांगो पर यदि शीघ्र निर्णय नही लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।  उन्होंने कहा की आशाओं को सरकारी कार्मिक का दर्जा देने न्यूनतम वेतन इक्कीस हजार करने, आशाओं का बीमा करवाने, कोराेना काल भत्ता उनके खाते में डालने, सेवा निवृत पर पेंशन लागू करने, कोविड कार्य में लगी वर्करों का बीमा, कोविड काल मैं मृत आश्रितों को मुआवजा राशि देने, सेवा काल के दौरान होने वाली दुर्घटना से सुरक्षा प्रदान करने तथा चिकित्सालय परिसर में उन्हें सम्मान देने जैसी मांगो को लेकर आंदोलनरत है। उन्होंने शासन से उनकी मांगों पर उचित कदम उठाने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वाली रोशनी देवी, कुसुमलता, अनीता, सगीता, मंजू, कमला, विजयलक्ष्मी, शकुंतला, गोदमबरी, रश्मि, बिना ,गणेशी, दीपा, कुसुम, कमला देवी सहित विकासखंड की सभी आशाएं शामिल रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *