अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी ने मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, छात्र /छात्राओं को जागुरूकता अभियान का मंत्र।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना(nss)का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया/स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि pta अध्यक्ष रमेश इन्दवाण अपने उद्धबोधन में स्वयं सेवकों को समाज के बीच मे जाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत साक्षरता स्वछता पर्यावरण आदि विषयों पर जन जागरूकता फैला कर समाज मे कुरीतियों निवारण हेतु प्रयास किये जायें।तथा विद्यालय परिसर में लगी वनवाटिक को बेहतर बनाने के लिए छात्रों से निवेदन किया गया। प्रधानचार्य सुशील कुमार चंद्रा द्वारा स्वयं सेवियों को बताया गया कि छेत्र में बढ़ते नशे को कम करने के लिए गावँ स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम प्रारम्भ किये जायें।nss प्रभारी जनार्दन डोभाल द्वारा स्वयं सेवकों को अनुशाशन में रहकर देश समाज के प्रति अपने कार्य व दायित्वों को भली भांति निर्वाहन करना चाहिए जिससे राष्ट्र उन्नति को प्राप्त करें। इस अवसर पर pta सचिव शीला चौहान, शिव प्रसाद नौटियाल, निरंजन प्रसाद खंडूड़ी, smc अध्यक्ष जयप्रकाश थपलियाल आदि ने भी nss के स्वयं सेवकों को सामाजिक कुरीतियों नशा उन्मुलन, स्वछता व जनजागरूकता महिला शिक्षा आदि पर सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सेकडो़ छात्र /छात्राऐं सहित विद्यालय स्टाफ व अभिभावक मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *