11गते मंगसीर होगा बाबा बौखनाग का मेला, देव डोलियों का भी होगा आगाज।


अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिले में होने वाला पौराणिक बाबा बौखनाग मेला 11गते मंगसीर प्रत्येक साल होता है,पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सेम नागराजा मेला और बाबा बौखनाग के मेले की तिथि तय है।
एक साल सेम नागराजा मेला होता है तो दूसरे साल बाबा बौखनाग मेला होता,अब इस बार बाबा बौखनाग का मेला इस बार होगा मेले को इस बार भव्यरूप देने के लिये एक आयोजक समिति बड़कोटसन्ति और मुंगरसंन्ति सहित ब्रहमखाल क्षेत्र के लोगों द्वारा बनाई गयी है जिस समिति के अध्यक्ष गोपाल डोभाल और सचिव केदार सिहं चौहान हैं।
बताया जा रहा है कि मेले के एक दिन पहले सभी देव डोलियां मोराल्टू पंहुच जांयेंगी जहां रात्री जागरण होगा और एक विशाल भंडारा भी आयोजक मंडली के द्वारा दिया जायेगा।
बाबा बौखनाग कन्सेरू थान से आकर मोराल्टू पंहुचेगें जहां 6अन्य देव डोलियों के पंहुचने की बात भी एक निमत्रंण पत्र पर लिखी हुई हैं।
बाबा बौखनाग के मेले को लेकर गंगा घाटी और यमुना घाटी में भारी उत्साह का माहोल है और समिति के लोग मेले के भव्य आयोजन को लेकर जुटे हैं।
बाबा बौखनाग पासवा संजय डिमरी ने भोले के भक्तों से अपील की भक्त बाबा बौखनाग के मेले में अधिक से अधिक संख्या में आकर सहयोग की अपील की है,और यह भी बताया कि मेला परिसर और मोराल्टू में स्वच्छता का ध्यान रखें।