बागेश्वर – स्कूल जाती छात्रा पर गुलदार ने किया हमला।
बागेश्वर : गरुड़ क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा पर एक गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें छात्रा के हाथ और पैरों में दाँत और नाख़ून के गहरे निशान लग गये। फिलहाल छात्रा का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया है कि गरूड़ क्षेत्र के अन्तर्गत हरिनगरी, क्षेत्र में चाय के बागान होने से यह क्षेत्र गुलदार, आदि जानवरों के रहने की जगह बनी हुई हैं, पूर्व में इसी हरीनगरी, घेटी के आसपास तीन बच्चों को गुलदार अपना निवाला बना चुका हैं। गरुड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के अनुसार भिलकोट गांव के चार बच्चे घर से स्कूल के लिये निकले थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक छात्रा पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बच्चे घबरा गये लेकिन एक छात्र ने हिम्मत दिखाई और गुलदार के सर पर पत्थर से वार कर उसे भागने को मजबूर कर दिया।