बलबीर राणा बने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
टिहरी : किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते ही बधाइयां देने के लिए उत्सुक हुए बलबीर राणा के प्रशंशक,जी हां किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रह चुके बलबीर राणा को उनके अच्छे कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुंडीर व जिलाध्यक्ष निहाल सिंह ने जिला महामंत्री किसान मोर्चा के दायित्व दिया गया।जिसके लिए बलबीर राणा ने अपने दायित्व को पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करने व संगठन को साथ लेकर जन सरोकारों तक सरकार की योजनाओं को फलीभूत करने की बात कही,साथ ही प्रदेश व जिलाध्यक्ष तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।बलबीर राणा को जिला महामंत्री बनने पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजेश नौटियाल ने सर्वप्रथम बधाई दी।