भव्य होगी बनाल की राजकीय देवलांग – प्रदीप गैरोला।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के रवाईं घाटी के सुप्रसिद्ध राजकीय देवलांग मेले की तैयारीयों में जुटे स्थानीय लोगों एवं आयोजक समितियों में खासा जोश 12 दिसंबर रात्रि व 13 दिसंबर को देवलाँग मेला का भब्य व दिव्य आयोजन ग्राम गैर बनाल तहसील बड़कोट में किया जाता है। मेले में दूर-दूर से कई अन्य राज्यों से लोग इस अनोखी संस्कृति एवं परंपराओं को देखने यहां एकत्रित होते हैं यह मेला अपने आप में बहुत सारे सांस्कृतिक रंगों को समेटे हुए एकता और संगठित होने का संदेश देता है या यूं कहा जाए कि इस मेले में दुनिया की सबसे बड़ी मशाल जलाई जाती है और इस मेले का भव्य आयोजन राजा रघुनाथ जी के पावन मंदिर के प्रांगण में होता है कहते हैं रघुनाथ जी के प्रांगण में इस दिन जो भी अपनी मन्नत को लेकर के पहुंचता है उसकी मन्नत इष्ट देव पूरी करते हैं और इस मेले में हजारों की संख्या में लोग प्रतिभाग करते हैं आए हम सब मिलकर अपने सांस्कृतिक दायित्वों परंपराओ का पालन करते हुए इस मेले को भव्य और दिव्य रूप देने का काम करें।