जोशीमठ मे भालू की दस्तक, लोगों मे खोफ।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली : जोशीमठ मे भालू के दस्तक देते ही लोगो मे खोफ पैदा हो गया है। आये दिन भालू दिन मे ही खुले आम घूम रहा है। जिससे अब लोगो को भय लगने लगा है।
गुरुवार को लगभग चार बजे भालू सिंहधार मे स्थित एक मकान के पास खेतो मे घूमता दिखाई दिया। जिसके बाद लोगो ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे और भालू को वहां से भगाया। स्थानीय आशीष डिमरी कहते है कि भालू काफी दिनों से यहाँ आ रहा है। और फसलों को बर्बाद भी कर रहा है। भालू के भय से लोग अपने पशुओं को चारा लेने भी नही जा पा रहे है। तथा अब लोगो को भालू का डर सताने लगा है। वही वन विभाग भी केवल पटाखे फोड़ कर भालू को भगा कर महज खानापूर्ति कर रहा है।