गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चुंगी बडे़थी में भु-धंसाव, पूर्व विधायक सजवाण ने उठाये सवाल।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्यालय के नजदीकी बड़ेथी चुंगी के पास NHIDCL द्वारा निर्माणाधीन ओपन टनल के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन। निर्माण कम्पनी की लापरवाही ओर अदूरदर्शिता पर विपक्ष हमलावर।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बिना सटीक सर्वे ओर लूज़ हिस्से में सुरक्षात्मक कार्य किये बिना इस तरह के निर्माण कार्य पर उठाए सवाल। मामले में जिलाधिकारी से उच्चस्तरीय जांच बैठाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
धरासू-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी चुंगी के पास पिछले वर्ष से 28 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है जो निर्माण कम्पनी की अदूरदर्शिता से पूरी तरह फेल साबित हुआ है। इसके बाद पुनः पिछले 6 माह से 28.3 करोड़ की लागत से 310 मीटर ओपन सड़क सुरक्षा गैलेरी बनाई जा रही है। किन्तु यहां भी निर्माण कंपनी की एक ओर लापरवाही सामने आई है। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कम्पनी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील होने के बावजूद बिना सटीक सर्वे एवं निचले लूज़ हिस्से में बिना सूरक्षात्मक कार्य किये ओपन टनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निचला हिस्सा एक ही वर्षात में भरभरा कर भागीरथी में समा गया। उक्त स्थान बड़ी आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ता है, जहां गनीमत ये रही कि भूस्खलन से कोई जानमाल की हानि नही हुई। उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत निर्माण कम्पनी पहले भी विवादित रही है और अब इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बावजूद एक ही वर्षात में इस तरह की घटना कम्पनी की घटिया गुणवत्ता और अदूरदर्शिता पर सवाल खड़ा करती है। ये सरासर सरकारी धन की लूट है।
उक्त संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी से ओपन टनल के निचले हिस्से में हुए भूस्खलन को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कम्पनी की लापरवाही पर उच्च स्तरीय जांच बैठाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।