बडी़ खबर – बीड़ीसी की बैठक हंगामे के बिच हुई स्थगित।
रिपोर्टर – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक् की प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक शुरू होते ही दो तीन विभागों ने चर्च परिचर्चा हुई इसके बाद कुछ विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित नही होने से हंगामा हुआ बाद में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हंगामा काटा जिसे बाद में बीडीसी की अध्यक्षा ( प्रमुख ) ने इस बीडीसी बैठक को स्थगित करने की घोषणा कर दी। ब्लॉक् प्रमुख सरोज पंवार ने कहा कि अगली बीडीसी बैठक की तिथि जल्दी घोषित की जाएगी।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने बताया कि जबतक महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं रहेंगे तबतक बीडीसी की बैठक नहीं होगी।
प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिंह ने आरोप लगाया कि बीडीसी की बैठक में उच्चस्तरीय अधिकारियों का नदारद रहना ग्रामीण विकास के लिये दुर्भाग्य है,वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी बीडीसी जैसी बैठक को स्थगित होना विकास में बड़ा रोडा़ बताया।
बैठक में पुरोला विधायक , उप जिलाधिकारी बड़कोट मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी ,खडं विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी सहित दो दर्जन से अधिक जन प्रतिनीधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।