भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ किया छलावा – कांग्रेस।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : माघ मेला 2023 “बाड़ाहाट के थोलू” मे उत्तरकाशी पधारे उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व नेता प्रतिपक्ष चकराता विधायक प्रीतम सिंह , विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह, पूर्व विधायक राजपुर रोड राजकुमार व गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रदेश व स्थानीय स्तर के बिभिन्न मुद्दों पर आज PWD गेस्ट हाउस उत्तरकाशी मे प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड सरकार की विफलताओं के साथ प्रदेश एवं स्थानीय स्तर के बिभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
प्रेसवार्ता की शुरुआत कर उन्होंने uksssc व ukpsc की भर्ती परीक्षाओं मे हुई अनियमित्ता व पेपर लीक के अलावा, अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जाँच न होने पर रोष जताया। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी ने बेरोजगारी, महंगाई, मुख्यालय में बसअड्डे, पार्किंग, कूड़ा निस्तारण, भ्रष्टाचार, PMGSY की सड़कों में अनियमितताएं, जोशियाड़ा मोटर पुल, लाटा-सौरा, तिलोथ पुल, इंजीनियरिंग कॉलेज की बदहाली, ITI, पॉलिटेक्निक भवन, जिला अस्पताल की दुर्दशा से लेकर पर्यटन एवं तीर्थाटन की समस्याओं पर जमकर भाजपा सरकार को घेरा।

उन्होंने 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र ओर बड़ी बड़ी सभाओं में किये वायदे याद दिलाकर कहा कि जिस उम्मीद ओर विश्वास से यहां की जनता ने अपार बहुमत से भाजपा के पक्ष मे मतदान किया उस पर जनता आज अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस एकजुटता से प्रदेश व स्थानीय मुद्दों पर सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ सडक से लेकर सदन तक अग्रणी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।


इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने स्थानीय मुद्दों पर सरकार के खिलाफ बिगुल फूँककर कहा कि अभी सरकार को तमाम स्थानीय मुद्दों को हल करने का समय दिया है यदि जल्द व्याप्त मुद्दों पर कार्यवाही नहीं हुई तो वो निकट भविष्य मे जनंदोलन कर सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।

इस अवसर पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, राजपुर क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राणा राणा, पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, भटवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, डुंडा अध्यक्ष दिनेश चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, पालिका सभाषद अजीत गुसाईं, शीशपाल पोखरियाल, बिजेंद्र नौटियाल, कमली भंडारी, पवित्रा राणा, राखी राणा सहित प्रेस के साथी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल