नीति मार्ग पर मलारी के समीप क्षतिग्रस्त पुल के शीघ्र निर्माण करने के लिये भाजपाईयों ने रक्षा राज्य मंत्री को भेजा ज्ञापन।

रिपोर्ट – विनय उनियाल

चमोली/जोशीमठ : विगत 47 दिनों से मलारी बॉर्डर रोड़ के समीप कैलाशपुर – बुरांश में क्षति ग्रस्त पुल के जल्द निर्माण को लेकर आज जोशीमठ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से रक्षा राज्य मंत्री केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंप नीति – घाटी के लोगों की पीड़ा को देखते हुए जल्द यहां पुल निर्माण कर आवाजाही शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि सामरिक दृष्टि से नीति बॉर्डर अतिसंवेदशील माना जाता है यहां देश का अंतिम गांव नीति तक ऋतु प्रवासी भोटिया जनजाति के ग्रामीण अपने मूल गांव की और मई माह में माईग्रेट करने आते है। लेकिन इस बार नीति घाटी के मलारी बुरांस आईटीबीपी केंप के थोड़ा आगे 16 अप्रैल 2023 से क्षतिग्रस्त पुल के चलते घाटी के ग्रामीणों को बीच नदी में वाहनों से जान जोखिम में डाल आवाजाही करनी पड़ रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि सूत्रों की माने तो यह पुल अब बीआरओ की जगह सेना बना रही है। सेना कि सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इस घाटी का बढ़िया अनुभव है, सेना ने ही सीमावर्ती गांव को मुख्य धारा से जोड़ा हुआ है। यही नहीं पीएम मोदी कि वाइब्रेट विलेज योजना के दो गांव मलारी और नीति इसी घाटी में है, ज्ञापन के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नीति घाटी की सामरिक सुरक्षा को देखते हुए इस मार्ग पर जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कर आवाजाही बहाल करने की गुहार लगाई है। साथ ही रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार को आग्रह किया है कि जल्द सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी कर नीति घाटी के लोगों को पुल की सौगात देकर राहत दिलाई जाए।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषि प्रसाद सती,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, देव पूजा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नम्बुरी, शुभम रावत, प्रदीप पंवार, आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल