मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपा मसूरी मण्डल ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।

मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल ने राधाकृष्ण मंदिर में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना जिसमें उन्होंने देश भर के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा जनता के बीच जाकर पार्टी के कार्यों को बताया जाता है व उनकी मेहनत के कारण ही पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है जिस पर सभी को गर्व होना चाहिए।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत संबोधन सुना जिसमें उन्होंने कहा कि बूथ ही सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है जिसमें कार्यकर्ता धरातल पर जाकर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की पहचान समाज सेवी व सेवा भाव के रूप में होनी चाहिए क्योंकि वह ही सीधा जनता से जुड़ा होता है व उनकी समस्याओं व पार्टी की नीतियों को जनता के बीच पहुंचाता है।

इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल प्रभारी रतन सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। उन्होंने कहा कि बूथों को किस तरह से मजबूत कर सकते हैं व पार्टी के विचार को आम जनता तक पहुंचा सकते हैं। बूथ कार्यकारणी को मजबूत करना व सक्रिय करना इस कार्यक्रम का उददेश्य है। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी दस लाख बूथों से भी अधिक कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे हैं ताकि आने वाले लोकसभा व निकाय चुनाव हों उसमें पार्टी किस तरह मजबूती से कार्य करे। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही उनके सवालों का उत्तर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बूथ को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देती है अगर कोई बड़ा नेता भी क्यों न हो अगर उनका बूथ कमजोर है तो उसका दायित्व उन्ही का होता है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता आगामी लोक सभा चुनाव व निकाय चुनाव को लेकर अभी से घर घर जाकर पार्टी के विकास कार्यों व उनके विचारों को ले जा रहे हैंं जिसका निश्चित ही पार्टी को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मसूरी मंडल में हर बूथ पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना गया ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर सकें।

इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौडियाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, राजश्री रावत, विजय बुटोला, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, पुष्पा पुडीर, अनीता सक्सेना, नमिता कुमाई, सपना शर्मा, राजेश्वरी नेगी, मीरा सुरियाल, अभिलाष, सुमित भंडारी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल