मोदी की गारंटी: लोकसभा चुनाव में वोट बटोरने का प्लान-बी, उत्तराखंड में इस रणनीति के तहत जनता से जुड़ेगी भाजपा

दून में भाजपा की ओर से मोदी की गारंटी संकल्प अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत संकल्प पत्र बांटकर आमजन से सुझाव लिया जाएगा। कैंट विधानसभा क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई। सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की ओर से भी अभियान को समर्थन दिया गया। साथ ही क्षेत्रवासियों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया गया।
रविवार को यमुना कालोनी स्थित आफिसर्स क्लब में भाजपा की ओर से संकल्प पत्र पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक लच्छू गुप्ता और सेवानिवृत कर्मचारी संगठन के प्रदेश संयोजक रमेश रमोला के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से लिखित व मौखिक में सुझाव प्राप्त किए गए।

ज्योति प्रसाद गैरोला ने कार्यक्रम को किया संबोधित
मुख्य अतिथि के रूप में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी संकल्प पत्र अभियान लांच किया गया है, जिसके तहत पार्टी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र के लिए देशभर के एक करोड़ से अधिक व्यक्तियों के सुझावों आमंत्रित किए गए हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश सहसंयोजक हरीश नौटियाल और राजेश्वर पैन्यूली, मधु जैन, राजकुमार तिवारी, जोत सिंह बिष्ट, सचिन गुप्ता, मनोहर कुमार मिश्रा, जीएस नेगी, रामलाल नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

 

Spread the love
admin

Recent Posts

भीमताल स्थित उद्यान विभाग के आउटलेट पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत का छापा, कई प्रकार की मिली खामियां, तत्काल आउटलेट को सील करने के दिए निर्देश।

भीमताल : कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गुरुवार देर शाम राजकीय प्रजनन उद्यान…

8 hours ago

बालक-बालिकाओं को संरक्षण देता है पॉक्सो एक्ट – विधानसभा अध्यक्ष।

पौड़ी गढ़वाल/कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के बाल भारती सीनियर…

11 hours ago

कोई भी फरियादी शिविर से न जाए निराश – DM सविन बंसल।

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ एवं…

11 hours ago