विधायक प्रीतम सिहं पंवार का भाजपा कार्यकर्ता 25 सितम्बर को थत्युड मे करेंगे स्वागत।

सुनील सजवाण

टिहरी/धनोल्टी : धनोल्टी से निर्दलीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री व यमनोत्री विधानसभा से दो बार के विधायक प्रीतम सिहं पंवार ने हाल ही मे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली मे भाजपा के केन्द्रिय नेताओ की उपस्थिति मे भाजपा का दामन थाम लिया है।
प्रीतम पंवार जब से भाजपा मे आंए है वंही लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रीतम पंवार की लोकप्रियता व अनुभव को देखते हुए भाजपा धनोल्टी या यमनोत्री दो सीटो मे से एक पर चुनाव लडाएगी अब ए तो समय ही बताएगा की प्रीतम पंवार कंहा से चुनाव लडेगें किन्तु धनोल्टी से भाजपा की और से चुनाव लडने के कयास ज्यादा लगाए जा रहे है।
वंही भाजपा मे सम्मलित होने के बाद भाजपा थत्युड मण्डल के द्वारा प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देश पर 25 सितम्बर 2021 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर विधायक प्रीतम पंवार जी का ब्लाक मुख्यालय थत्युड मे स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
भाजपा थत्युड के महामन्त्री पृथ्वी सिंह रावत ने बताया की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा थत्युड मण्डल के अध्यक्ष हीरामणी गौड करेंगें व इस कार्यक्रम मे भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद रतुडी , विधान सभा धनोल्टी के प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद जुयाल, विधान सभा विस्तारक पवन गौड, जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा समन्वयक विरेन्द्र राणा सहित समस्त पूर्व व वर्तमान पधाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *