नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की मीरा सकलानी ने बाजी मारी।

मसूरी : नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी मीरा सकलानी 315 मतों से विजयी हो गई। उन्हें 6258 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वदी निर्दलीय उपमा पंवार गुप्ता को 5943 मत मिले वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। कांग्रेस की मंजू भंडारी को 2954 मत मिले वहीं निर्दलीय नैन्सी पंवार कैंतुरा को 532 व शकुंतला पंवार को 432 मतों पर संतोष करना पडा। वाडों में इस बार जनता ने नये चेहरों पर भरोसा किया जिसमे निर्दलीय अधिक है। पुराने सभासदों में भाजपा से गीता कुमाई व निर्दलीय पंकज खत्री ही जीत पाये।
नगर पालिका का चुनाव इस बार बडा रोचक रहा। जिसमें भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी में अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला देखा गया।
वार्ड नंबर एक से निर्दलीय गौरी थपलियाल, वार्ड नंबर दो से निर्दलीय शिवानी भारती, वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस की बबीता मल्ल, वार्ड नंबर चार से निर्दलीय विशाल खरोला, वार्ड नंबर पांच से निर्दलीय नीतू चौहान, वार्ड नंबर छह से कांग्रेस की रूचिता गुप्ता, वार्ड नंबर सात से निर्दलीय अमित भटट, वहीं वार्ड नंबर आठ से पूर्व सभासद भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई, वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय पवन थलवाल, वार्ड नंबर 11 से रणवीर कंडारी, वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय पंकज खत्री, वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस की जसबीर कौर विजयी रही।